top of page

धुन्ध का सफर

  • Writer: Anupam Prakash
    Anupam Prakash
  • Aug 24, 2019
  • 1 min read

Updated: Aug 30, 2019

धुन्ध पे चलता चलता,

गिरता सम्हलता

टेडी मेढ़ी राहो से गुजरता

कुछ सुनता कुछ सुनाता

ना जाने ये किस सफर पे

चला जा रहा मैं।


इस सफर की कोई मंजिल ना होगी

दो कदम बढ़ा के,

शून्य से चलना होता हैं

फिर किसने शुरू की ये चलन

हज़ारों की भीड़ में

लाखों सफर दिखाई पड़ते हैं

कहाँ जाने निकले हैं लोग

कोई कहीं पहुचता तो नहीं।


धुन्ध का सफर

धुन्ध ही होती होगी

सूरज की रौशनी में

सब खो जाती होगी।


Kommentarer


Contact Me

Unitech Unihomes, Sector 117, Noida, India

anupam.prakash@yahoo.com  |  (0091) 98999 73033

  • White Facebook Icon
  • White LinkedIn Icon
  • White Instagram Icon
  • White Twitter Icon
Thanks for submitting!
bottom of page